मंडी – अजय सूर्या
जीएसटी एक्सपर्ट एनके पंडित ने मोदी सरकार पर अचानक दबाब बढ़ाते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार से कर दी है! पेट्रोल -डीज़ल और शराब को तुरंत जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर दी है और वैट को तुरंत बंद करें!
जीएसटी एक्सपर्ट एनके पंडित ने मण्डी में पत्रकारों से बात करते हुए बोले की अगर पेट्रोल -डीज़ल और शराब पर अगर मोदी सरकार वैट हटाकर जीएसटी के दायरे में लाती है तो पेट्रोल – डीज़ल पर रेट एक दम 20-25 रूपये कम होंगे, जिससे जनता को महंगाई से राहत मिलेगी!
एनके पंडित ने कहा की लेखाकारों अकाउंटेंट के बारे में सरकार को सोचना चाहिए क्योंकि अकाउंटेंट की बजह से ही सरकारी खजाना भरता है! इसलिए मै माण्डव लेखाकार यूनियन के प्रवक्ता होने के नाते मोदी सरकार और हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से माँग करता हूँ की इन अकाउंटेंट को बिना देरी किये इन्सेंटिव दे देना चाहिए!
गौरतलब हो कि अकाउंटेंट कि काफी लंबे समय से ये मांग रही है कि प्रदेश और देश कि मोदी सरकार इंसेंटिव दे! माण्डव लेखाकार यूनियन ये माँग करती है कि केन्द्र कि मोदी सरकार और हिमाचल कि सुखू सरकार अकाउंटेंट को इंसेंटिव देकर लंबित मांग को पूरा करें!