रिकांगपिओ, 31 दिसंबर – एसपी क्यूलो माथास
पिछले कुछ दिनों से एक तेंदुआ पूह गांव के आसपास व नेशनल हाईवे के पास रोजाना घूमते हुए देखा गया है। अभी तक तेंदुए ने किसी व्यक्ति पर हमला नहीं किया है,
लेकिन ग्रामीणों के पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाया है। हालांकि वन विभाग ने पूह गांव के दो स्थानों, पूह नाला व एनएच-5 के पास पिंजरा लगाया हुआ है।
उधर, तेंदुए के खतरे को देखते हुए ग्राम पंचायत पूह की ओर से स्थानीय निवासियों से अपील किया है कि वे देर सवेर घरों से बाहर न जाए।
वहीं पंचायत ने लोगों से अपील की है कि बच्चों को पिंजरे के पास ना भेजे व रात को घर के बाहर रोशनी को ऑन रखें।
प्रधान पूह राजेश कुमार ने कहा कि तेंदुए के देखने के बाद सभी ग्रामवासी डर के साए में है। दो पिंजरा लगाई गई है।