नूरपुर – स्वर्ण राणा
नूरपुर के पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अजय महाजन ने आज मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन मांग पर उन्हें चुनाव लड़ने की बात कहना एक मुख्यमंत्री के लिए शोभा नहीं देता।
आज जौंटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर कर्मचारी की आवाज बनकर चुनाव मैदान में उतरेगी और प्रदेश में सरकार बनाकर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की चिरलम्बित मांग को पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि जनता को जो सब्ज़बाग दिखाकर यह सरकार सत्तासीन हुई है, अब वही जनता इस सरकार को विपक्ष में उसकी सही जगह पर बिठाएगी।
अजय महाजन ने स्थानीय विधायक और वन मंत्री राकेश पठानियां पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि विधायक हर चुनावों में नूरपुर को जिला बनाने का लॉलीपॉप देते है लेकिन ज़मीनी स्तर पर होता कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस बार नूरपुर की जनता ने मन बना लिया है और वो उनके झूठे लारों और नारो में नहीं आएगी।