शिमला – नितिश पठानियां
चुनावी दौर में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध छेड़े अभियान में पुलिस ने शराब की 708 पेटियां जब्त की हैं।
राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विधानसभा चुनावों के अंतर्गत सभी जिला प्रभारियों, जोनल कलैक्टर्स, प्रवर्तन प्रभारियों को अवैध शराब की बिक्री के संबंध में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
शराब की दुकानों एवं मद्य निर्माण परिसरों का नियमित निरीक्षण करने एवं अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
पिछले 48 घंटों में कार्यबल ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए शराब की 708 पेटियां जब्त करके दोषियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है।