सोलन, 10 अप्रैल – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस ने अंतरराज्जीय बाइक चोरी गिरोह के मुख्य सरगना मनोज उर्फ मनु पुत्र जीत लाल निवासी नेपाल को जाबली से गिरफ्तार किया है। दीगर है कि पुलिस अंतरराज्जीय बाइक चोरी गिरोह को ध्वस्त करने के मकसद से जांच को आगे बढ़ा रही थी। इसी कड़ी में ये बड़ी सफलता हासिल हुई है।
जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपी के विरुद्ध नाहन में भी मामला दर्ज है। आरोपी मनोज को अदालत में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जांच में ये भी खुलासा हुआ कि मनोज के गिरोह ने सोलन के कई इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी किए थे। 350 सीसी की केटीएम बाइक को आरोपी की निशानदेही पर नेपाल की सीमा से बरामद किया गया है। बाइक की कीमत लगभग साढ़े 3 लाख रुपए है।
उल्लेखनीय है कि गिरोह के तीन सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। कड़ी पूछताछ के बाद ही पुलिस को मुख्य सरगना का सुराग हासिल हुआ था। एक फरवरी को नीरज नेगी ने शामती से बाइक चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। 29 मार्च को पुलिस ने नेपाल के रहने वाले गोपाल बहादुर व राजीव मगर को सिरमौर के कालाअंब से गिरफ्तार किया। आरोपी बाइक चोरी की ‘हीरा बाइक गैंग’ से संबंध रखता है।
पुलिस को जांच में इस बात का पता चला था कि ये गैंग सिरमौर व सोलन में बाइकों को चोरी करने में संलिप्त है। 15 बाइकों को चोरी कर चुका है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि अन्य राज्यों में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
एसपी गौरव सिंह ने कहा कि अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। एसपी ने कहा कि बारीकी से जांच जारी है, ताकि ये भी पता लगाया जा सके कि अन्य राज्यों में कहां-कहां चोरियां की गई हैं। साथ ही चोरी की गई बाइकों को कहां बेचा गया।
उल्लेखनीय है कि बाइकों व अन्य वाहनों को चोरी करने के बाद सीमा पार नेपाल ले जाने वाले गिरोह सक्रिय हैं। हाल ही में सिरमौर पुलिस ने राजगढ़ में मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह को नेपाल की सीमा में दाखिल होने से पहले ही काबू कर लिया था।