हारचकियाँ – एके शर्मा
पी एम श्री राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हारचकियाँ में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। प्रधानाचार्य महोदय ने भाषण के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय में पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश देने हेतु पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके साथ-साथ विद्यालय की ईको क्लव की प्रभारी मंजू देवी की अगुवाई में विद्यार्थियों ने हारचकियाँ बाजार में एक पर्यावरण जागरूता रैली भी निकाली।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।