शाहपुर – कोहली
न्यू इरा इरा स्कूल ऑफ साइंस छतड़ी की छात्रा शगुन चंदेल ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई दसवीं की परीक्षा में 691 (98.71%) अंक लेकर प्रदेश में नौवा स्थान हासिल किया है।
शगुन भविष्य में अध्यापिका बन कर देश सेवा करना चाहती है। उन्होंने कहा की किसी भी बच्चे का भविष्य बनाने में अध्यापक का सबसे अधिक सहयोग होता है। शगुन ने इसका श्रेय माता – पिता, अध्यापकों और दोस्तों को दिया है।
जानकारी के लिए बता दे कि शगुन के पिता वीरेंद्र चंदेल इसी स्कूल की बस के ड्राइवर हैं और माता रानी देवी समाजसेवी संस्था से जुड़ी हैं।
प्रधानाचार्य के बोल
विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन पगड़ोत्रा ने बताया की विद्यालय का परिणाम 97.33% रहा। विद्यालय की छात्रा अर्जिता चंदेल ने 686 अंक प्राप्त करके दूसरा तथा समृद्धि शर्मा ने 685 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन कंचन सिंह भडवाल ने स्कूल अध्यापकों व बच्चों और उनके माता पिता को शुभकामनाएं व बधाई दी।