पालमपुर- बर्फू
जोगिंद्रनगर के बॉटलिंग प्लांट से निकली शराब की अवैध सात हजार पेटियां पालमपुर तहसील के राजपुर टांडा में बरामद हुई हैं। शिमला से दबिश अभियान पर निकली आबकारी विभाग की टीम ने पालमपुर तहसील में ही एक अवैध देशी शराब के गोदाम का भी भंडाफोड़ किया है। इस गोदाम से संतरा ब्रांड देशी शराब की 1656 पेटियां बरामद हुई हैं। यह शराब भी जोगिंद्रनगर के बॉटलिंग प्लांट से निकली थी। जोगिंद्रनगर में बॉटलिंग प्लांट का लाइसेंस निलंबित करने के बाद आबकारी विभाग की टीम तमाम कडिय़ों को जोड़ते हुए पालमपुर पहुंची थी।
लगातार दो दिन चले इस अभियान में टीम को यह सफलता हासिल हुई है। विभागीय टीम ने गोदाम को सील कर दिया है और संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। टीम पालमपुर तहसील की खुदरा शराब की दुकानों का भी गहन निरीक्षण कर रही है।
विभाग ने इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है और उनके विरुद्ध पूरी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उधर, आयुक्त राज्य कर और आबकारी यूनुस ने बताया कि बॉटलिंग प्लांट गलु में मिली कडिय़ों को जोड़ते हुए संयुक्त आयुक्त, राज्य कर और आबकारी मुख्यालय शिमला की अध्यक्षता में टीम राजपुर टांडा में देशी शराब के थोक गोदाम एल-13 का निरीक्षण किया।
इसमें लगभग 7000 पेटियां अधिक पाई गई। यह पेटियां जोगिंद्रनगर स्थित बॉटलिंग प्लांट में निर्मित थी। उक्त लाइसेंसी के विरुद्ध अधिकारियों ने नियमानुसार कार्रवाई की है। इस गोदाम को भी विभाग ने सील कर दिया है।