ज्वालामुखी-शीतल शर्मा
ज्वालामुखी क्षेत्र में इन दिनों पागल कुत्तों के आतंक ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं है। पिछले चार दिनों में 9 लोगों को पागल कुते के काटने की बजह से अस्पताल पहुंचना पडा है, जिनमें से तीन लोगों को गंभीर रूप से काटने के कारण शरीर पर गहरी चोटें आईं हैं, जबकि अन्य को भी घाब होने की बजह से एंटी रेवीज इंजेक्शन देकर उपचार किया गया है।
ज्वालामुखी से वार्ड नंबर चार में एक दुकान पर कार्यरत कर्मचारी विनय कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले बाज़ार में किसी काम से आ रहा था तो एक पागल कुते ने पीछे से हमला करते हुए उसकी टांग पर जख्म कर दिया। स्थानीय दुकानदारों ने बड़ी मुश्किल से उसे कुत्ते की गिरफ्त से बचाया।
मंदिर के मुख्य मार्ग पर बिहार राज्य से काम की खातिर आए एक युवा को कुत्ते के काटने से गहरे जख्म हुए हैं। इनके अलावा 7 अन्य लोगों को दिनांक 24, 25, 26 जनवरी के दिन सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में कुत्ते के काटने के कारण प्राथमिक उपचार दिया गया है। सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. पवन शर्मा ने बताया कि पिछले तीन दिनों 9 लोगों को कुत्ते के काटने की वजह से उपचार दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में लोगों को देशी नुस्खों की बजाए तुरन्त अस्प्ताल पहुंचकर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाना चाहिए। अगर किसी को कुत्ते ने काट लिया है तो 72 घंटे के अंतराल में एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन अवश्य ही लगवा लेना चाहिए। इस समय पर अगर मरीज इंजेक्शन नहीं लगवाता है तो वह रेबीज रोग की चपेट में आ सकता है। ऐसा होने के बाद रेबीज का कोई भी इलाज उपलब्ध नहीं हैं।