पहाड़ों के बाद अब ऊना में आफत: पुल के ऊपर से गुजरती खड्ड, दुकान का बहता सामान और चंडीगढ़ धर्मशाला हाईवे

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के बाद अब मॉनसून ने मैदानी इलाकों में भी रौद्र रूप दिखाया है। ऊना जिले में शनिवार को भारी बारिश के चलते जिले में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने संतोषगढ़ होली पुल को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है।

चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे भी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया और महज 1 किलोमीटर के दायरे में दो जगह मार्ग अवरुद्ध हो गया। जहां मशीनरी लगाकर बंद पड़े मार्ग को खोलने का काम किया गया। जिला भर में कई सरकारी और निजी स्कूल पानी की चपेट में आने के चलते बुरी तरह जलमग्न हो उठे। मिनी सचिवालय परिसर के बाहर चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे ने नदी का रूप धारण कर लिया।

डीसी ऊना जतिन लाल ने अपने आदेशों में कहा कि 12 घंटों से भारी वर्षा के कारण जिले में विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है और कई सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है और ऐसी स्थिति में छात्रों की आवाजाही सुरक्षित नहीं मानी जा सकती और उसे सीमित करना आवश्यक है।

जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 6 में 2 दिन पहले गिरना शुरू हुआ मकान शनिवार सुबह भरभरा कर आ गिरा, जिसके चलते सामने के एक मकान को क्षति पहुंची है। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि जिला में एक ही रात में करीब 220 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसके चलते कई स्थानों पर नुकसान होने की सूचनाओं आ रही है।

शनिवार को ऊना की चंद्रलोक कालोनी में खड्ड ऊफान पर आ गई और यहां पर पानी पुल के ऊपर से गुजरता नजर आया। उधर, ऊना के खेल छात्रावास में इंदिरा मैदान में भी पानी से लबालब हो गया। आबादी बराना में भी सड़क पर पानी बहने लगा और नदी जैसा नजारा देखने को मिला।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के बोल

ऊना जिले के हरोली से विधायक और प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि ऊना में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है और नदी-नाले उफान पर हैं और कई क्षेत्रों में घरों व दुकानों में पानी घुसने की चिंताजनक सूचनाएं मिल रही हैं। मुकेश ने कहा कि जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को भी ऊना में बारिश के चलते मुबारिकपुर से शिवपुरी जाने वाले रोड पर रलेव क्रॉसिंग पर पानी भर गया था और लोगों को दिक्कत हुई थी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...