धर्मशाला – राजीव जसबाल
धर्मशाला में सिविल सर्विस परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी के लिए विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई।
इस बाबत धर्मशाला कालेज के सभागार में जिला प्रशासन तथा कालेज प्रशासन, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केसी शर्मा ने युवाओं को सिविल सर्विस के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्विस के माध्यम से युवा समाज सेवा में अहम भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य प्रणाली में समय के साथ हुए बदलाव के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ सदस्य डा रचना गुप्ता ने सिविल सर्विस में साक्षात्कार की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि साक्षात्कार के लिए समसमायिक घटनाओं की जानकारी होना जरूरी है।
इसमें राज्य, देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख घटनाओं के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी रखनी चाहिए इसके साथ ही समाचार पत्रों को नियमित रूप से पढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए इस तरह की कार्यशालाएं भविष्य में आयोजित की जाएंगी ताकि विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन हो सके। उन्होंने कहा कि सिविल सर्विस के साथ साथ कैरियर के लिए प्लान बी भी तैयार रखना चाहिए।
आईएएस अधिकारी रितिका चंदेल ने कहा कि सिविल सर्विस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अध्ययन सामग्री का भी विशेष रोल है। इस के लिए विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन तथा नोट्स इत्यादि की आदत बनानी चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी विस्तार से दिए। इस अवसर पर एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी में समय प्रबंधन को लेकर जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अध्ययन की समय सारणी बनाना अत्यंत जरूरी है।
केंद्रीय विवि के पत्रकारिता विभाग के डीन प्रदीप नैयर ने सिविल सर्विस में विषय चयन को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि अभिरूचि के विषय के चयन के साथ साथ सिविल सर्विस में बेहतर अंक दिलाने वाले विषयों को भी चुना जा सकता है। इस अवसर पर वक्ताओं ने सिविल सेवा परीक्षा को लेकर पूछे गए सवालों का जबाव भी दिया।
इस अवसर पर डीसी कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने कहा कि विद्यार्थियों के बेहतर कैरियर को लेकर कांगड़ा जिला प्रशासन नियमित तौर पर भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित करेगा ताकि युवा पीढ़ी सही दिशा में आगे बढ़ सके।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि इस बार धर्मशाला में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र भी सर्विस कमीशन ने स्वीकृत कर दिया है। इससे भी हिमाचल के विद्यार्थियों को परीक्षा देने में बेहतर सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार सहित कालेज के प्राध्यापक भी उपस्थित थे।