ऊना – अमित शर्मा
जिला ऊना में चोरी का अलग तरह का मामला सामने आया है। हरोली के गोंदपुर जयचंद में एक चोर ने मंदिर में चोरी का प्रयास किया। वहां मंदिर का गल्ला तोड़ नहीं पाया।
यह घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई। उसके बाद उस व्यक्ति ने गोंदपुर जयचंद में खड़े ट्रक को भगाकर हरोली से गगरेट की तरफ ले आया। जैसे ही ट्रक कुठेड़ा जसवाला में पहुंचा तो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पुलिस को किसी ने सूचना दी और दूसरी तरफ टाहलीवाल चौकी में ट्रक की चोरी की शिकायत ट्रक मालिक द्वारा करवा दी गई। पुलिस ने जब मौके पर आकर ट्रक को देखा तो पाया कि यह वही ट्रक है जो हरोली से चोरी हुआ।
पुलिस ने क्षेत्र के सीटीवीवी खगालने शुरू किए और तभी मंदिर में चोरी की सूचना भी पुलिस के पास पहुंच गई। हालांकि मंदिर से कुछ चोरी नहीं हुआ, लेकिन अब कड़ी दर कड़ी पुलिस सब तथ्यों को जोड़ती गई।
क्या कहते हैं अर्जित सेन, एसपी ऊना
गगरेट के थाना प्रभारी मनोज कौंडल पहले हरोली थाना में तैनात थे और एक ऐसी ही चोरी की घटना को सुलझाया था। जब उसी थ्यूरी पर पुलिस ने जांच की तो पाया कि वह चोर अब जेल से रिहा हो चुका है और कुछ दिन पहले ही सलाखों से बाहर आया है।
सीसीटीवी कैमरे में जो चोर दिख रहा था वह वही था। पुलिस ने चोर की पहचान कर ली और ट्रक के पास से वह राड भी बरामद कर ली जिसे मंदिर में लेकर गया था।
पुलिस चोर को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दे रही है। पुलिस ने चोरी किया हुआ ट्रक बरामद कर लिया है। चोर की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।