परिचालक की पिटाई पर एचआरटीसी यूनियन उग्र, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पूरे प्रदेश में प्रदर्शन की चेतावनी

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

सोशल मीडिया पर शिमला के तारादेवी क्षेत्र की एक बस का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेशभर में गहरा रोष है। वीडियो में एचआरटीसी की बस (एचपी03-6162), जो शिमला से मंढोल रूट पर जा रही थी, ठियोग-छैला के बीच तकनीकी खराबी के कारण खड़ी हो गई।

इसी दौरान बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात परिचालक सुरेश कुमार के साथ हाथापाई की। यह घटना न सिर्फ अत्यंत शर्मनाक है, बल्कि सरकारी कर्मचारी के साथ की गई यह मारपीट सीधा कानून का उल्लंघन है।

स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के बोल 

स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन, निगम प्रबंधन और राज्य सरकार से आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी व्यक्ति पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरे हिमाचल प्रदेश में रोष प्रदर्शन और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिए जाएंगे। महासचिव दीपेंद्र कंवर ने साफ कहा कि एचआरटीसी कर्मियों पर हाथ उठाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related