परशुराम अवार्डी ने लौटाए शॉल-टॉपी और 55 हजार रुपये

--Advertisement--

बिलासपुर- सुभाष चंदेल

हिमाचल प्रदेश के चर्चित कुश्ती कोच और कुश्ती महासंघ के महासचिव परशुराम अवार्डी जगदीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर मिली 55 हजार रुपये सम्मान राशि और शॉल-टोपी समारोह के बाद लौटा दी हैं। जगदीश कुमार ने खेल अधिकारी पर अपने कमरे में बुलाकर अपमानित करने का आरोप लगाया है। बिलासपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उन्हें दो कबड्डी खिलाड़ियों के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने सम्मानित किया था।

जगदीश कुमार के अनुसार उन्हें प्रशासन की तरफ से 15 अगस्त पर सम्मानित करने के लिए पत्र भेजा गया था। जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री ने उन्हें सम्मानित किया। समारोह के बाद खेल अधिकारी रवि शंकर ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया। खेल अधिकारी से मुलाकात के दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए जो टोपियां लाई गई थीं उनकी गुणवत्ता थोड़ी अच्छी होती तो बेहतर होता। इस पर खेल अधिकारी उखड़ गए।

बकौल जगदीश खेल अधिकारी ने कहा कि सम्मानित होने के लिए आपको विभाग का एहसानमंद होना चाहिए। जगदीश कुमार ने कहा कि खेल अधिकारी ने यह भी कहा कि वह उन्हें जानते तक नहीं हैं। जगदीश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाईं में बतौर डीपीई कार्यरत हैं। प्रदेश कुश्ती महासंघ के प्रदेश महासचिव के अलावा वह कुश्ती के कोच भी हैं। जगदीश ने 2018 में ऑल इंडिया सिविल सर्विस कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश को स्वर्ण पदक भी दिलवाया है।

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत, अधिकारी ने कहा – उपायुक्त को करवाया है अवगत  
जगदीश कुमार ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की है। संघ जल्द ही सीएम से मिलकर इस मामले को उठाएगा। उधर, खेल अधिकारी रवि शंकर ने कहा कि उन्होंने उपायुक्त को सारे मामले से अवगत करवाया है। उन्होंने कहा कि वह अभी इस संबंध में और कुछ नहीं कह सकते हैं और बाद में बात करेंगे। लेकिन, जब बाद में उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

खिलाड़ियों पर धनवर्षा, कबड्डी स्टार अजय को सबसे अधिक 16 लाख 
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 11 खिलाड़ियों को स्वतंत्रता दिवस पर नकद इनाम देकर नवाजा गया। कबड्डी स्टार अजय ठाकुर को सबसे अधिक 16 लाख रुपये की राशि इनाम में मिली। वह सोलन जिले के नालागढ़ से संबंधित हैं। टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले मुक्केबाज आशीष कुमार को एक लाख, बिलासपुर की हैंडबाल खिलाड़ी निधि शर्मा को एक लाख, कुल्लू के बंजार की खिला देवी, बिलासपुर की प्रियंका ठाकुर को एक-एक लाख, एशियन खेल में तलवारबाजी स्पर्धा में भाग लेनी वाली शिमला की ज्योतिका दत्ता को एक और हमीरपुर जिले के भारोत्तोलक विकास ठाकुर को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।

एशियन खेलों में कबड्डी का सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहीं सिरमौर की प्रियंका नेगी, ऋतु नेगी को 10-10 लाख और कुल्लू जिले के मनाली की कविता ठाकुर को साढ़े दस लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। कविता ठाकुर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रही हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...