परछोड़ के छात्रों ने लिया आपदाओं से निपटने बाले विभिन्न उपकरणों का प्रशिक्षण।
चम्बा – भूषण गुरूंग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परछोड़ के वोकेशनल विषय सिक्योरिटी के कक्षा 9वीं, 10वीं 11वीं एवं 12वीं के छात्रों ने एनडीआरएफ जाछ जसूर में ओजेटी प्रशिक्षण लिया।
अध्यापिका शालू मनकोटिया ने बताया कि बच्चों को वहां कमांडेंट बलजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, कांस्टेबल हरीश, कांस्टेबल रवि और कांस्टेबल मनजीत एवं एनडीआरएफ टीम के समस्त सदस्यों ने बच्चों को आपदाओं से निपटने के विभिन्न उपकरणों से अवगत करवाया।
बच्चों को पानी में डूबने से बचाने वाले उपकरणों की परख करवाई। अग्निशमन यंत्र को चलाने के गुर सिखाए। बच्चों को एलजी कैमरे के बारे में बताया। विभिन्न प्रकार के स्ट्रक्चर की जानकारी दी। सीपीआर, ब्लीडिंग पर प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी। इस सर्जरी प्रशिक्षण में कुल 54 बच्चों ने भाग लिया।