हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू के नामी पहलवानों सहित पहुंची महिला पहलवान।
मनेई/शाहपुर – अमित शर्मा
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत मनेई के वागडू में हर वर्ष की भाँति इस वार भी मेले व दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें ठेकेदार चंद्र शेखर डोगरा ने मुख्यतिथि व सेवानिवृत्त प्रिंसिपल करतार चंद ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होने मेला कमेटी को 11 हजार रूपये की सहायता राशि दी।
वहीं पंचम मन्हास,समाजसेवी ने मेला कमेटी को 15 हजार रूपये की राशि, रिटायर्ड प्रिंसिपल करतार चंद ने 20 हजार रुपये, करतार धीमान ने 11 हजार रुपये की राशि मेले के सफल आयोजन के लिए दी। मेले के दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व की राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। मेले के दौरान महिला खिलाडियों ने भी अपना दमखम दिखाया।
मेले के दौरान दो छोटी मालियां करवाई गई। जिसमें राहुल पठानकोट व सेफअली 32 मील के बीच मुकावला हुआ। जिसमें सैफअली विजेता रहा। विजेता पहलवान 6 हजार व हारने वाले पहलवान को 5 हजार रूपये देकर सम्मानित किया।
दूसरी छोटी माली का मुकावला रिंकू दुरगेला व कृष्ण ज्वाली के बीच हुआ। जिसमें रिंकू पहलवान विजेता रहा। विजेता पहलवान को 12 हजार व हारने वाले पहलवान को 9 हजार रूपये देकर सम्मानित किया।
वहीं वडी माली का मुकावला पम्मा पहलवान डेरावावा नानक व राजू पहलवान जोल के बीच हुआ। जिसमें पम्मा पहलवान विजेता रहा। विजेता पहलवान को 19 हजार व हारने वाले पहलवान को 16 हजार रूपये देकर सम्मानित किया।
मेला कमेटी के प्रधान जनक सिंह ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी के तमाम पदाधिकारियों व क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता का आभार जताया। उंन्होने कहा कि मेले हमारी संस्कृतिक धरोहर है। जिसमे मेलजोल व भाईचारा बढ़ता है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर छिंज मेला कमेटी के कार्यकारिणी अध्यक्ष ज्योति डोगरा, प्रधान जनक सिंह पटियाल, उप प्रधान वरियाम सिंह पठानियां, कैप्टन कृष्ण कुमार, सुभाष चंद लंवरदार, पंचायत प्रधान मनेई निशा देवी, पंचायत प्रधान परगोड हेमराज, पंचायत प्रधान ठेहड मंजीत राणा, वीडीसी सदस्य लंज प्रीतम सिंह, पंचायत प्रधान हारचक्कियां तिलक राज, उप प्रधान डोल साधू राम राणा, बीडीसी कतक चंद, गिरधारी लाल, कृपाल संधू, निर्मल सिंह, जगदीश धीमान, दर्शन, जीवन, विपन, तरसेम, संजय कुमार, रेखा चौधरी, योगराज, वरिंदर राणा हरनाम सिंह सहित मेला कमेटी के सदस्य सलाहकार व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।