चम्बा- भूषण गुरूंग
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता इंडिया हाकी टीम के चीफ डिफेंडर वरूण शर्मा के सोमवार को पैतृक गांव पधारने पर जोरदार स्वागत किया गया।
सोमवार दोपहर बाद वरूण शर्मा के बनीखेत टोल टैक्स बैरियर पहुंचने पर सांसद किशन कपूर, वन एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री राकेश पठानियां, भटियात के विधायक विक्रम जरियाल, उपायुक्त डीसी राणा, एसएसपी अरूल कुमार और मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर की अगवाई में सैकड़ों लोगों ने फूलमालाओं से लाद दिया।
इसके बाद ओपन जीप के जरिए वरूण शर्मा बैंड बाजे के साथ देवीदेहरा पहुंचे। जहां कुल देवी जालपा माता मंदिर में माथा टेककर आर्शीवाद हासिल किया। इसके बाद वरुण शर्मा को राजनेताओं व स्थानीय लोगों द्धारा सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई।