जाली साइन कर 4.60 लाख का चूना
ऊना – अमित शर्मा
ऊना पुलिस थाना क्षेत्र के तहत संतोषगढ़ की एक बैंक शाखा में बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से एक लुधियाना निवासी व्यक्ति की कार गिरवी रखकर 4.60 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त व्यक्ति ने अपनी पत्नी, दो सालों, बैंक प्रबंधक सहित अन्य व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद पांचों लोगों के खिलाफ धारा-420, 465, 466, 467, 468, 471, 506, 120बी के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में लुधियाना निवासी पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि उसके पास एक गाड़ी थी। उसके दो सालों, पत्नी व एक अन्य व्यक्ति ने बैंक प्रबंधक के साथ मिलकर उसकी गाड़ी को गिरवी रख दिया और 4.60 लाख रुपए का लोन ले लिया।
उक्त लोगों ने लोन का दुरुप्रयोग कर लिया है। जब इसे इसकी भनक लगी तो इसने आरटीआई के माध्यम से दस्तावेजों की जानकारी ली, जिसमें इसके जाली हस्ताक्षर किए गए है। पीडि़त ने बताया कि इसकी पत्नी ने उक्त लोगों को सभी दस्तावेज उपलब्ध करवाए। वहीं उसके साले ने गारंटर के रूप में गवाही दी है।
शातिरों ने उक्त व्यक्ति के मोबाइल के स्थान पर दस्तावेज में मोबाइल नंबर भी किसी और का डाला है। पीडि़त ने पुलिस के पास शिकायत देकर शातिरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।