इंदौरा – गुरमुख सिंह
विकास खंड इंदौरा के अंतर्गत गगवाल पंचायत के गांव थपकौर से भगनाला, पुराने घर, जंगल थपकौर और वरने वाली माता रास्ते की हालत खस्ता है। करीब तीन किलोमीटर लंबे मार्ग की सुध न लेने के कारण 150 परिवारों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष जताया है। लोग कई बार जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से मार्ग को पक्का करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
स्थानीय निवासी राजकुमार, जगन कुमार, बेल्ली राम, अशोक कुमार, रमेश, कर्म चंद, दीपू, अशोक, संजू, संदीप, अश्वनी, अंजलि, अंजू, अर्जुन, आशा व रेखा ने कहा कि अगर सड़क को जल्द प्रशासन नहीं बनाता है तो गांव में इस बार चुनाव में कोई नेता वोट मांगने भी न आए।
विधायक रीता धीमान ने उनके गांव में आकर एक कार्यक्रम में घोषणा की थी कि जल्द से मार्ग को बनवाया जाएगा, लेकिन साल बीतने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। थपकौर गांव की कुलदेवी वरने वाली माता का प्रसिद्ध मंदिर होने के बावजूद पक्का रास्ता नहीं है। बड़े-बड़े नेता यहां माथा टेकने आते हैं।
जिला परिषद डमटाल सदस्य राहुल पठानिया ने मार्ग के निर्माण के लिए विकास फंड से चार लाख 90 हजार रुपये का प्रस्ताव डाला है।
पंचायत प्रधान रजनी मनकोटिया ने कहा कि पंचायत मार्ग को पक्का करवाने के लिए प्रयासरत है। जल्द मार्ग को पक्का करवाया जाएगा।
ग्रामीण गीलमो देवी ने कहा 50 साल से मार्ग कच्चा व बदहाल है। गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाना कठिन हो जाता है। प्रशासन को मार्ग को पक्का करने के लिए जल्द कदम उठाना चाहिए।
ग्रामीण संदीप जरियाल ने कहा रास्ता पक्का न होने के कारण लोगों को अपने वाहन घरों से काफी पीछे खड़े करने पड़ते हैं। प्रशासन को जल्द मार्ग का निर्माण करवाना चाहिए ताकि दिक्कत का सामना न करना पड़े।
ग्रामीण इंदिरा देवी ने कहा 75 साल से गांव में पक्का रास्ता न होने के कारण बच्चों की शादियां नहीं हो पा रही हैं। कोई भी अपनी लड़की की शादी इस गांव में रास्ता न होने के कारण नहीं करना चाहता है
ग्रामीण काशनो देवी ने कहा भले ही देश कितना भी आधुनिक हो गया है, लेकिन हमारे इस रास्ते को देखकर ऐसा लगता है कि हम बहुत पीछे हैं अगर घर का निर्माण करना हो तो निर्माण सामग्री सिर पर ही हमें ढोनी पड़ती है।