अपने दो दिवसीय दौरे में द्रंग और मंडी सदर विस क्षेत्र में करेंगे करोड़ों के उद्घाटन और शिलान्यास
मंडी, 4 फरवरी- नरेश कुमार
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मंडी जिले के अपने दो दिवसीय दौरे में द्रंग और मंडी सदर विस क्षेत्र में करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे करीब 45 करोड़ रुपये से बनने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पंडोह से माता बगलामुखी मंदिर रोप वे परियोजना की बाखली में आधारशिला भी रखेंगे। करीब 700 मीटर स्पैन की यह रोप वे परियोजना एक साल के भीतर बन कर तैयार होगी। इससे इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को नए आयाम मिलेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सीएम के प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शुक्रवार सायं मंडी पहुंचंेगे तथा परिधि गृह मंडी में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 5 फरवरी को मुख्यमंत्री प्रातः साढ़े 10 बजे दं्रग विधानसभा क्षेत्र के हणोगी में 21.50 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे पुल के निमार्ण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे।
सीएम 11.20 बजे थलौट में लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। लोक निर्माण विभाग का मंडल खुलने से पनारसा, बालीचौकी और पंडोह-झिरिड़ी की सभी पंचायतें लाभान्वित होंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री 11.50 बजे औट में 1.15 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाली बचत समिति की दुकानों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे और वन विभाग विश्राम गृह औट के परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे । शाम में मुख्यमंत्री परिधि गृह मंडी में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उनका रात्रि विश्राम परिधि गृह मंडी में ही होगा।
मुख्यमंत्री 6 फरवरी को प्रातः साढ़े 10 बजे पंडोह में औद्योगिक संपदा विकास परियोजना के प्रथम चरण की आधारशिला रखेंगे। पहले चरण में राज्य उद्योग विकास निगम के माध्यम से करीब 12 बीघा जमीन पर शैडों का निर्माण किया जाएगा, जिन्हें मुख्यतः हैंडलूम, सिलाई और फैशन डिजानिंग जैसे कार्यों के लिए लोगों को आवंटित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री इसके बाद साढ़े 11 बजे बाखली में बगलामुखी माता मंदिर परिसर से रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे तथा वहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वे सायं 4 बजे परिधि गृह मंडी में जनसमस्याएं सुनेंगे। उनका रात्रि विश्राम परिधि गृह मंडी में ही होगा। मुख्यमंत्री का 7 फरवरी को प्रातः 9.45 बजे शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।