पठानकोट, भुपिंद्र सिंह राजू
पंजाब में गेंहूँ की कटाई के बाद राज्य सरकार द्वारा अप्रैल महीने से राज्य में गेंहूँ की खरीद शुरू की गई थी। जिस का लाभ उठाते हुए बाहरी राज्यो से भी गेंहूँ की फसल बिक्री(बेचने) के लिए पंजाब में आ रही है।
जिसे रोकने के लिए मार्कीट कमेटी ओर पंजाब पुलिस द्वारा उचित प्रबंध किए जा रहे है। ताकि बाहरी राज्यो से बिक्री के लिए पंजाब में आ रही गेंहूँ की फसल को रोका जा सके।
ऐसा ही कुछ पंजाब जम्मू कश्मीर सरहद पर भी देखने को मिल रहा है। जहां जम्मू कश्मीर से पंजाब में बिक्री के लिए आने वाली गेंहूँ की फसल को रोकने के लिए पुलिस और मार्कीट कमेटी द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है। इसी के चलते बीते दिन जहां जम्मू कश्मीर से आने वाली 500 बोरी गेंहूँ को पकड़ा गया था।
वही आज 315 बोरी गेंहूँ पकड़ने में पंजाब पुलिस और मार्कीट कमेटी को सफलता मिली है जिस के चलते पुलिस द्वारा ड्राइवर पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।