हिमखबर डेस्क
पंजाब के जालंधर की लुटेरी दुल्हन ने धर्मशाला के साथ लगते सकोह के युवक को शादी के झांसे में फंसाकर गहने व पैसे लेकर फुर्र हो गई है। इतना ही नहीं, लुटेरी दुल्हन महिला के साथ पंजाब का एक गिरोह भी पूरी तरह से सक्रिय था, जो कि शादी करवाने के झांसे में फंसाकर विवाह से पहले ही पीडि़त युवक व परिवार से डेढ़ लाख रुपए भी हड़प गए थे।
पंजाब के लुधियाना में ही नॉटरी में फ्रॉड विवाह करवाया था, जबकि महिला पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है। अब महिला व शातिरों की ओर से शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने पर युवक ने पुलिस थाना धर्मशाला में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार सकोह के युवक व उनका परिवार शादी के रिश्ते तलाश कर रहा था। इसी बीच पंजाब के कुछ शातिरों के संपर्क में युवक आ गया, उन्होंने एक युवती से विवाह करवाने की बात कही। साथ ही कहा कि वह गरीब परिवार से हैं, ऐसे में शादी का सभी खर्च भी आपको ही देना होगा।
इस पर युवक व उनके परिवार ने डेढ़ लाख रुपए शादी से पहले ही दे दिया। युवक को पंजाब के लुधियाना में ही नॉटरी में फ्रॉड मैरिज भी करवाई गई। इस दौरान ही महिला व शातिर लोग गायब हो गए।
एएसपी बीर बहादुर सिंह के बोल
कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि सकोह से युवक की ओर से शादी के नाम पर जालंधर की महिला की ओर से धोखाधड़ी की शिकायत मिली है। मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।