चम्बा – भूषण गुरुंग
उपमंडल चुराह की खजुआ पंचायत में ग्राम सभा की बैठक के दौरान पंचायत सचिव के साथ मारपीट करने वाले पंचायत प्रतिनिधि और दो अन्य लोगों की एक माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
इस पर जिला परिषद कर्मचारी महासंघ तल्ख हो गया है। जिला परिषद कर्मचारी महासंघ के प्रधान ने साफ किया है कि अगर जल्द आरोपी पंचायत प्रतिनिधि समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया या पंचायत प्रतिनिधि को बर्खास्त नहीं किया गया तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
पीड़ित सचिव राजेंद्र ने बताया कि 17 नवंबर 2023 को ब्लॉक तीसा की ग्राम पंचायत खजुआ में ग्राम सभा की बैठक रखी गई थी। इसमें उपप्रधान भाग सिंह और उसके दो भाइयों रमेश नेगी और भागेश नेगी ने पूर्व योजना के तहत उनके साथ मारपीट की और जानलेवा हमला कर चोटिल कर दिया।
ग्राम सभा में मौजूद अन्य ग्रामीणों ने उन्हें पंचायत प्रतिनिधि समेत दो अन्य लोगों से बचाया। इसके बाद पुलिस थाना तीसा में भी इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद उक्त लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।
एक माह बीतने के बाद भी आरोपियों की न तो गिरफ्तारी हो पाई है और न ही पंचायत प्रतिनिधि को बर्खास्त किया गया है। उन्होंने साफ किया कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और पंचायत प्रतिनिधि को बर्खास्त नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे।
जिला परिषद कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष राकेश शर्मा के बोल
वहीं, जिला परिषद कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि एक माह बाद भी मामले के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई है। पंचायत प्रतिनिधि को पद से बर्खास्त किया जाए।
पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव के बोल
उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की निष्पक्ष जांच में जुटी है।