कोटला,स्वयम
स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है। वहीं रोजगार के लिए भी शारीरिक दक्षता स्थानीय युवाओं को प्राप्त हो, इस उद्देश्य के साथ ज्वाली विस् की ग्राम पंचायत भाली में कुनिका फिटनेस सेंटर का शुभारंभ हो गया है।
भाली निवासी कैप्टन प्यार चन्द ने फिटनेस सेंटर की शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को फिटनेस सेंटर के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को फिटनस से संबंधित कार्डियो, ट्रेडमिल, स्पिन बाइक, क्रॉस ट्रेनर, बेंच प्रेस, लेग प्रेस आदि का लाभ का मिलेगा।
साथ ही कमर दर्द ,पीठ के दर्द,इत्यादि के लिए फिजियोथेरेपी की सुविधा भी रखी गई है।