पटवारियों की हड़ताल पर जाने का दिखने लगा असर, जिले में बारिश-बर्फबारी से नुकसान की नहीं बन पाई रिपोर्ट
चम्बा – भूषण गुरुंग
जिले के 214 पटवारी और कानूनगो के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से इसका असर प्रभावितों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। आलम ये है कि तीन दिन से जारी बारिश और बर्फबारी से हुए नुकसान की रिपोर्ट तक नहीं बन पाई है। पटवारी और कानूनगो जिला कैडर से बदलकर राज्य कैडर करने को लेकर जारी अधिसूचना का विरोध कर रहे हैं।
शुक्रवार को भी जिले के तहसील, उपतहसील समेत पटवारवृत्तों-कानूनगो कार्यालयों में किसी प्रकार के भी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रमाण पत्र, खतूनी, ततिमा, ई-केवाईसी समेत कोई भी रजिस्ट्री हो पाई। पटवारी-कानूनगो रविंद्र कुमार, संजय कुमार, ओम प्रकाश, अजय कुमार, मनोज कुमार, जोगेंद्र, नरोत्तम सिंह, अंजू, विजय, दीपक, शैलजा, सुरेंद्र पाल आदि ने बताया कि पटवारी और कानूनगो अपनी जायज मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर हैं।
शुक्रवार को 183 पटवार वृत्तों और 31 कानूनगो कार्यालयों में जमीन संबंधी निशानदेही करवाने, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अर्जियां लेकर पहुंचे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। ऐसे में अब मूसलाधार बारिश से होने वाले नुकसान की रिपोर्ट भी प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रही है। लिहाजा, अब प्रशासन ने इसका समाधान निकालते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से नुकसान की रिपोर्ट भेजने की बात कही है।