जल्द ही चौधरी चंद्र कुमार के कर-कमलों द्वारा करवाया जाएगा शिलान्यास – साधू राम राणा
डोल भटहेड़ – अमित शर्मा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने प्रेस वार्ता में कहा कि पंचायत डोल भटहेड़ के पास पंचायत भवन के रूप में एक छोटे आकार का बहुत ही पुराना असुरक्षित कमरा था। जिसमें पंचायत घर का काम काज सुचारू रूप से चलाने में अति मुश्किल का सामना करना पड़ता था।
पंचायत डोल भटहेड़ के पास अपनी भूमि भी पंचायत भवन निर्माण के लिए भी उपलब्ध नहीं थी। अतः पंचायत डोल भटहेड़ की स्थाई निवासी चंपा देवी पत्नी जागीर सिंह द्वारा पंचायत भवन निर्माण के लिए एक कनाल भूमि दान के रूप में देने उपरांत पिछली सरकार के समय पंचायत के माध्यम से पंचायत भवन निर्माण केलिए धनराशि स्वीकृत करने हेतु मामला विभागीय स्तर पर भेजा गया था। लेकिन धनराशि स्वीकृत नहीं हो पाई थी।
अतः सरकार बदलते ही मामला चौधरी चंद्र कुमार माननीय कृषि एवं पशुपालन मंत्री के ध्यानार्थ लाया गया और माननीय कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र ने अपने अथक प्रयासों से सरकार से पंचायत डोल भटहेड़ के लिए आधुनिक पंचायत भवन सहित एक बड़े आकार के मैरिज होम के निमार्ण के लिए प्राथमिकता के आधार पर एक करोड़ पांच लाख राशि स्वीकृत करवा कर डोल पंचायत की जनता का दिल जीत लिया है।
साधू राम राणा ने कहा कि डोल पंचायत हमेशा इस योगदान केलिए चौधरी चंद्र कुमार की ऋणी रहेगी और पंचायत के निमार्ण का शुभारंभ जल्द ही चौधरी चंद्र कुमार जी के कर-कमलों से विधिवत पूजन करके करवाया जाएगा ताकि जल्द से जल्द पंचायत डोल भटहेड़ को नया आधुनिक पंचायत भवन पंचायत संबंधि काम काज को सुचारू रूप से चलाने केलिए मिल सके मिल सके।
साधू राम राणा ने आगे कहा इस पंचायत भवन सहित मैरिज होम के बनते ही पंचायत के गरीब परिवारों को भी विवाह शादियों खुले एवं आधुनिक मैरिज होम में करने का सौभाग्य प्राप्त होगा जोकि पंचायत डोल भटहेड़ के गरीब परिवारों केलिए सरकार की ओर से एक बहुत ही बड़ी सौगात के रूप उपलब्धि मानी जा सकती है।