पंचायत घर नढ़ोली में चोरी, लैपटॉप ले उड़े चोर, 28 दिसंबर के बाद अब दोबारा फिर घटी चोरी की घटना।
ज्वाली – अनिल छांगु
उपमंडल ज्वाली के अधीन पंचायत नढ़ोली में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने पंचायत घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी को तोड़कर रिकॉर्ड को चैक किया है तथा लैपटॉप को चोरी करके ले गए हैं।
पंचायत प्रधान बीना देवी व सचिव रमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जब चौकीदार पंचायतघर को खोलने गया तो उसने दरवाजे का ताला टूटा पाया।
इसकी जानकारी पंचायत प्रधान सहित सदस्यों को दी। पंचायय प्रधान सहित सदस्य व सचिव मौका पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचित किया।
पुलिस मौका पर पहुंची तथा जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली थी। अलमारी में रखा रिकॉर्ड खुर्दबुर्द था। लैपटॉप भी गायब पाया गया।
इससे पहले भी 28 दिसंबर 2022 को भी पंचायतघर में चोरी हुई थी तथा चोर टीवी, इन्वर्टर, हीटर, बैटरी को चोरी करके ले गए थे जिसका अभी तक पुलिस पता भी नहीं लगा पाई कि अब दोबारा से चोरी हो गई।
पंचायत प्रधान बीना देवी व सचिव रमन कुमार ने इस सबन्ध में पुलिस चौकी कोटला में शिकायत दर्ज करवा दी है।
चौकी प्रभारी राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है तथा मामले की तफ्तीश कर रही है।