लंज, निजी सम्वाददाता
उपमंडल काँगड़ा के अंतर्गत पड़ती पंचायत गाहलियाँ में आज समाजिक दूरी का पालन करते हुए नंदीकेश्वर कल्याण सभा के माध्यम से आपातकालीन बैठक बुलाई गई ।बैठक की शुरुआत नंदीकेश्वर कल्याण सभा के प्रधान श्री किशोरी लाल की अध्यक्षता में की गई।
जिसमें पंचायत के सभी किसानों व गणमान्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।सभा के अध्यक्ष किशोरी लाल ने बताया कि बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना के बारे में विचार विमर्श किया गया और गांवों में कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सभी गणमान्य सदस्यों ने सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया कि अगर पंचायत में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव या बाहर से पंचायत में आता है तो जल्द पंचायत को इसके बारे में सूचित करें यदि कोई ऐसा नहीं करता तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी व 1000 रुपये का जुर्माना भी देना होगा।
उन्होंने पंचायत वासियों से निवेदन किया है कि पंचायत के किसी भी सदस्य को कोविड़19 से सम्बंधित लक्षण दिखाई देते है तो वह तुरंत पंचायत प्रधान को सूचित करें।साथ ही बिना कारण के इधर उधर घूमे नहीं । घर पर रहें व सुरक्षित रहे ।पंचायत आपकी सहायता के सदैव तैयार है।