रैत, नितिश पठानियां
रजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक रैत काँग्रेस कार्यलय में रजीव गांधी पंचायती राज संगठन के ब्लॉक् अध्यक्ष लाल सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमे रजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पंजाब एव उतराखंड प्रभारी केवल सिंह पठानिया शिरकत की. पठानिया ने भाजपा की सरकार पर पंचायती राज को कमजोर करने का आरोप लगते हुए कहा कि, मौजूदा भाजपा सरकार ने पंचायती राज के जिलापरिषद का 30% बजट , ओर पंचायत समिति का 30% बजट खर्च करने की नोटिफिकेशन की थी लेकिन पहली बैठक में ही 30% से 15% का बजट घटा कर भाजपा सरकार ने दर्शा दिया कि प्रदेश सरकार पंचायती राज को कमजोर करने में तुली है।
पठानिया ने कहा कि सरकार अपने फैसले बदलने में माहिर है. पहले सरकार ने कहा कि जिला परिषद को 30%ओर पंचायत समिति को 30% बजट खर्च करेंगे लेकिन अब प्रदेश सरकार का फरमान आया है कि जिला परिषदओर पंचायत समिति सदस्य अपना बजट 30% नही बल्कि 15%ही खर्च कर पाएंगे ।पठानिया ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों से सरकार धोखा कर रही है।
पठानिया ने कहा कि जिला परिषद ओर पंचायत समिति के बजट की कटौती को लेकर शिमला में पंचायती राज मंत्री विरेन्द्र कंबर से मिल कर ज्ञापन सौंपा जाएगा और पूरा बजट देने की मांग की जाएगी. जिससे पंचायतों में विकास की कमी न आये। पठानिया ने कहा कि बजट की कटौती के मसले को लेकर रजीव गांधी पंचायती राज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष लाल सिंह के माध्यम से भी जिलाधीश महोदय को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा, की जिलापरिषद ओर पंचायत समिति के बजट को कम न करे बल्कि सरकार ने जो 30 % बजट करने की नोटिफिकेशन की थी उसी के आधार पर बजट का प्रवधान किया जाए।
सरकार ने पंचायती राज के प्रधान ,उपप्रधान की शक्तियों को कम करके प्रदेश की भाजपा सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ धोखा कर रही है।जो रजीव गांधी पंचायती राज संगठन बर्दास्त नही करेगा।काँग्रेस पार्टी हमेशा पंचायती राज को मजबूत करने पर बचनबद्ध है।जो शक्तियां पंचायती राज को कमजोर करने की कोशिश करेगी उसका काँग्रेस विरोध करके पंचायती राज को कमजोर होने से रोकेगी।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार,जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा,अक्षय कुमार पूर्व bdc, विशाल कुमार युवा ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष,विनय ठाकुर सोशल मीडिया प्रभारी,विवेक राणा महासचिब ब्लॉक् काँग्रेस आदि गणमान्य चुने हुए प्रतिनिधि मौजूद थे।