ज्वाली- अनिल छांगू
पंजाब फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा द्वारा गुरु नानक देव युनकवर्सिटी अमृतसर में आयोजिय 32वी सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में दीपक कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल करने में सफलता हासिल की है। दीपक कुमार पुत्र स्व पवन कुमार शर्मा ने सिल्वर पदक हासिल कर अपना व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
दीपक कुमार का जन्म 30 अगस्त 1993 को फारियां पंचायत के करडियाल गांव में पवन कुमार शर्मा व शारदा देवी के घर हुआ। दीपक कुमार के पिता पवन कुमार शर्मा बिजली विभाग में बतौर वरिष्ठ अधीक्षक कार्यरत थे जबकि माता शारदा देवी गृहिणी हैं।
दीपक कुमार के पिता पवन कुमार शर्मा की वर्ष 2005 में मृत्यु हो गई। दीपक कुमार ने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतलाहड़ से पूरी की तथा इसके बाद जैक राइफल-13 में भर्ती हो गए। मौजूदा समय में जैक राइफल-13 में बेस्ट बंगाल में बतौर नायक कार्यरत हैं।
दीपक कुमार ने कहा कि वह सेना की तरफ से प्रतिभागी बने तथा सिल्वर मेडल जीता। दीपक कुमार ने बताया कि स्वर्ण पदक हासिल करना एकमात्र लक्ष्य है जिसको हर हाल में पूरा किया जाएगा।