मंडी – अजय सूर्या
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नेरचौक के मुख्य बाजार में गणपति की भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भक्तों की भीड़ ने पूरे बाजार को उत्सवी माहौल में रंग दिया। डीजे की धुन पर भक्तजन नाचते-गाते, गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।
रैली की शुरुआत चाक के गोहर स्थित पौराणिक काली माता के मंदिर से हुई, जहाँ बल्ह के SDM विशाल शर्मा ने रैली में उपस्थित होकर विशेष पूजा-अर्चना की और उसके बाद गणपति जी की प्रतिमा को लेकर रैली में गणपतिः बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ नेरचौक राणा मार्केट में स्थित शिव मंदिर जाकर गणपति की विशाल मूर्ति को स्थापित किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर, तेज़ पाल शर्मा , राजेन्द्र गुप्ता, अभिलाष महाजन, सुनील जैसवाल, अमृत पाल सिंह, शक्ति ठाकुर, गोपाल शर्मा,कमल शर्मा, सुमन चौधरी, सीमा शर्मा , युवा, बच्चों से लेकर बुजुर्गों, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।