पालमपुर – नवीन शर्मा
नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज पालमपुर में राष्ट्रीय अंगदान दिवस एक बड़े पैमाने पर मनाया गया. डॉक्टर राजेंद्र प्रशाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टांडा के रीनल ट्रांसप्लांट शल्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉक्टर राकेश चौहान के सहयोग से विभिन गतिविधियां जैसे की पोस्टर मेकिंग, रंगोली, स्लोगन राइटिंग, नृत्य एवं रस्सा कस्सी का आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष्य पर विभिन नर्सिंग कॉलेजों (ग्रेस स्कूल ऑफ़ नर्सिंग काँगड़ा एवं जय माँ दुर्गा नर्सिंग कॉलेज जोगिन्दरनगर) की छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं ने पालमपुर बस स्टैंड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया । डॉक्टर राकेश चौहान ने छात्राओं को अंगदान के महत्व के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया की आमतौर पर लिवर को १२ घंटे, किडनी को २४ घंटे, कॉर्निया को १४ दिन , हार्ट को चार घंटे तक रखा जा सकता है . अगर कोई व्यक्ति जिन्दा रहते अंगदान की घोषणा करता है तो उसकी मृत्यु के बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी और अंगदान की प्रक्रिया पूरी करवाएगी. आइये, अंगदान कर लोगों की जान बचाने का संकल्प लें.
इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन भुवनेश सूद, मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर विशारद सूद, प्रिंसिपल एवं स्टाफ उपस्थित थे.