नूरपुर – स्वर्ण राणा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूरपुर (छात्र) में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर शुरू हुआ। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनीता सागर ने समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर सेवानिवृत उप कमांडेंट रमेश मंडयाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम अधिकारी रघु गुप्ता व अमित मोहन शर्मा ने बताया कि शिविर में 50 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानाचार्य सुनीता सागर ने इस मौके पर कहा कि छात्रों को पढ़ाई व खेलों के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए।
मुख्य अतिथि रमेश मंडयाल ने कहा कि ऐसे शिविरों में भाग लेने से छात्रों में अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलती है व उनमें देश भक्ति की भावना जागृत होती है।
उन्होंने इस मौके पर छात्रों के साथ अपने सैन्य व अन्य क्षेत्रों के विषय पर अपने विचार सांझा किए व युवा पीढ़ी को राष्ट्र-सेवा के लिए आगे बढ़ने का प्रण दिलाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनीता सागर ने रमेश मंडयाल को सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान वरिष्ठ सहायक सोमराज, रविकांत व पीयूष शर्मा सहित स्टॉफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।