नूरपुर में बनने वाले फिन्ना सिंह सिंचाई प्रोजेक्ट को मंजूरी, केंद्र देगा 343 करोड़

--Advertisement--

प्रदेश के जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के लिए राहत भरी खबर है। यहां बनने वाले फिन्ना सिंह सिंचाई प्रोजेक्ट को केंद्र जल आयोग ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश सरकार ने मजबूती के साथ केंद्र में अपना पक्ष रखा है।

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के लिए राहत भरी खबर है। यहां बनने वाले फिन्ना सिंह सिंचाई प्रोजेक्ट को केंद्र जल आयोग ने मंजूरी दे दी है।

प्रदेश सरकार ने मजबूती के साथ केंद्र में अपना पक्ष रखा है। इस प्रोजेक्ट पर 343 करोड़ रुपये और खर्च होंगे। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए पैसा देने की हामी भरी है।

इसका काम वर्ष 2011 में शुरू हो गया था। बजट की कमी के चलते यह परियोजना लटक गई। मौके पर 60 फीसदी पूरा हो चुका है। पहले इस प्रोजेक्ट पर 204 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान था।

लेकिन इसको विस्तार दिए जाने से अब 700 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि खर्च होगी। इस प्रोजेक्ट पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं में खूब सियासत होती रही है। विधानसभा में भी कई बार यह मामला गूंजा है।

हजारों लोगों को होगा लाभ

इस सिंचाई परियोजना से नूरपुर के हजारों लोगों को फायदा होगा। चार हजार हेक्टेयर भूमि पर लोग खेती कर सकेंगे। बता दें कि अभी तक इस क्षेत्र के ज्यादातर किसान बारिश पर ही निर्भर हैं। लेकिन, सरकार की ओर से अब यहां पर एक बांध भी बनाए जाने की योजना है।

इसका भी 35 कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस बांध से 1.88 मेगावाट बिजली बनाना प्रस्तावित है। वहीं, बांध में अतिरिक्त पानी डालने के लिए डायवर्सन वेयर, लिंक कनाल, टनल और मेन कनाल आदि कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं।

बांध और सिंचाई वितरण के लिए बन रही नहरों का निर्माण कार्य लगभग हो चुका है। बांध को बड़ा बनाए जाने के चलते इस महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना की लागत बढ़ गई है। ऐसे में विभाग ने नई डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए केंद्रीय जल आयोग के पास भेजी गई थी।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि परियोजना की अनुमानित लागत 737 करोड़ के करीब है।केंद्रीय जल आयोग के पास भेजा गया था, इसे मंजूरी मिल गई है। हिमाचल के लिए यह गर्व की बात है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...