जलसंकट कों लेकर शहरवासियों का टूटा सब्र का बाँध, पूर्वमंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में शहरवासियों ने बोला हल्ला, जलशक्ति विभाग के कार्यालय का किया घेराव, पूर्वमंत्री ने एक्सीयन जलशक्ति विभाग की लगाई जमकर क्लास, एक्सीयन को बताया सबसे नालायक अधिकारी, दो हफ्ते से शहर में बनी हुई है पेयजल समस्या, जलसंकट के चलते शहर के युवा द्वारा मंगवाए गए पानी के टैंकर से पानी निकालते समय हुई करंट से मौत, इस हादसे के बाद शहर में जलशक्ति विभाग के खिलाफ था लोगों का जोरदार गुस्सा, पूर्वमंत्री राकेश पठानिया के बोल -नूरपुर हुआ पूरी तरह अनाथ
नूरपुर – स्वर्ण राणा
लगातार पेयजल समस्या से जूझ रहे शहरवासियों का गुब्बार आखिर जमकर फूटा।पूर्वमंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व ने आज शहरवासियों ने शहर में रोष निकालते हुए जलशक्ति विभाग कार्यालय का घेराव किया।पठानिया ने कहा कि आज नूरपुर पूरी तरह अनाथ हो गया है और अधिकारी पूरी तरह बेलगाम हो गए है।
गौरतलब है भारी बरसात के चलते जलशक्ति विभाग के मशीनरी और पाइपें जलप्रवाह का शिकार हुई थी लेकिन दो सप्ताह तक विभाग पेयजल समस्या को सुलझा नहीं पाया जिसके चलते शहर में पेयजल समस्या से लोग त्राहि त्राहि कर रहे थे।
वहीं शहर के नौजवान अर्जुन महाजन की अपने लिए मंगवाए गए पानी के टैंकर से मोटर से पानी निकालने के दौरान करंट से हुई मौत को भी स्थानीय लोग विभाग को ही जिम्मेदार मान रहे थे क्योंकि अगर पेयजल समस्या ना होती तो ना अर्जुन पानी का टैंक मंगवाता और ना हादसे का शिकार होता।
इसी के चलते पूर्वमंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में लोगों ने जमकर नारेबाजी की।पठानिया ने जलशक्ति विभाग आनंद बलौरिया की जमकर क्लास लगाते हुए उन्हें सबसे बेकार अधिकारी कहा। पठानिया ने कहा कि यह एक्सईएन पानी उपलब्ध करवाना तो दूर लोगों से सही ढंग से बात भी नहीं करता था और ना ही किसी का फोन उठाना जरूरी समझता है। उन्होंने कहा कि इनकी नालायकी के कारण ही शहर में जलसंकट की स्थिति आई है।