नूरपुर-देवांश राजपूत
नूरपुर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए व राजस्व में बढ़ोतरी के लिए खनन विभाग ने कमर कस ली है और विभाग अब खनन की साइटों को चिन्हित कर उसकी नीलामी की तैयारियों में जुटा है, ताकि अवैध खनन की समस्या से निजात मिले। साथ ही सरकार के राजस्व में वृद्धि हो। विभाग जल्द ही खनन कार्यालय नूरपुर के तहत पड़ते क्षेत्र में खनन की साइटें चिन्हित कर उन्हें नीलम करेगा।
नूरपुर एरिया में करीब छह खनन साइटें हैं, जिनको नीलाम करने की तैयारियां की जा रही हैं। खनन माफिया सरकारी जमीन से अवैध खनन खनन कर भारी मुनाफा कमा रहे है, जबकि सरकार को इससे राजस्व की हानि ही रही है। साथ ही अवैज्ञानिक खनन से पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है।
खनन माफिया नूरपुर व इंदौरा उपमंडल के तहत पड़ती चक्की खड्ड में अकसर जेसीवी चला कर अवैध खनन में जुटा रहता है, जिसे रोकना सबंधित विभाग व पुलिस प्रशासन के किए चुनौती बनी हुई है। खनन कार्यालय नूरपुर के तहत लगभग 70 स्टोन क्रशर है, जिसमें से 45 स्टोन क्रशर चले हुए है।
खनन विभाग ने दो माह में नूरपुर क्षेत्र के तहत पड़ते विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 16 चालान किए है, जिसमें से 13 का मौके पर लगभग एक लाख 16 हजार 600 मौके पर जुर्माना वसूला है, जबकि तीन का चालान अंडर प्रोसेस है।
जिला खनन अधिकारी राजीव कालिया के बोल
जिला खनन अधिकारी राजीव कालिया ने बताया कि विभाग अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है जोकि आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि विभाग अवैध खनन रोकने व राजस्व में बढ़ोतरी के लिए नूरपुर क्षेत्र में खनन की साइटें चिन्हित कर उन्हें नीलाम करेगा।