नूरपुर – स्वर्ण राणा
नूरपुर थाने के अंतर्गत गंगथ पुलिस चौकी के तहत आते गांव बगुआ में पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यहां निजी मिलकीयत भूमि से 80 पौधे अफीम के बरामद किए हैं। इस मामले में महेन्द्र को मौके पर गिरफ्तार किया है।
नूरपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। पहली बार नूरपुर क्षेत्र में अफीम की खेती होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी विशाल वर्मा के बोल
डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि इस मामले में मौके पर राजस्व टीम को बुलाया गया ताकि पता लगाया जा सके कि भूमि वन विभाग या डीसी लैंड या सरकारी तो नहीं है।
राजस्व विभाग की जांच के बाद भूमि मिलकीयत निकलने की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। देर शाम तक आरोपी महेंद्र को अदालत में रिमांड के लिए पेश किया जाएगा। नूरपुर क्षेत्र में अफीम की खेती से पुलिस विभाग के कान खड़े हो गए हैं।