नूरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता -अन्तर्राष्ट्रीय नशा तस्कर की तोड़ी कमर, मुख्य सरगना के पिता सहित तीन मुख्य अरोपी पुलिस की गिरफ्त में, 52 लाख सहित 3 करोड़ की चल व अचल संपत्तिय सीज, 1 किलो 25 ग्रांम सोना, 04 ग्रांम चांदी व 1,15,00,000 (एक करोड़ पन्द्रह लाख की नकदी बरामद
नूरपुर – स्वर्ण राणा
पुलिस जिला नुरपुर को बड़ी सफलता हाथ लगी है अन्तर्राष्ट्रीय नशा तस्कर की कमर तोड़ी है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर दुबई से नशा तस्कर का जाल फैलाने सानू बली की कमर को तोड़ डाला है मुख्य सरगना सानू बली के पिता सहित तीन मुख्य अरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही मे 52 लाख सहित 3 करोड़ की चल व अचल संपत्तिय सीज की है। बही 01 किलो 25 ग्रांम सोना, 04 ग्रांम चांदी व 1,15,00,000 (एक करोड़ पन्द्रह लाख की नकदी बरामद की है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न के बोल
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.10.24 को पुलिस थाना ड़मटाल के अन्तर्गत मुकाम इन्दौरा मोड़ NH-44 के पास नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई थी।
जिसमें कंवलजीत सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी अर्जुन नगर डा० छयाटा, गली न0 3, तहसील व जिला अमृतसर, पंजाब के कब्जे से 262 ग्राम हीरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।
जिस पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध थाना इंमटाल में अभियोग संख्या 127/24 दिनांक 27.10.24 अधीन धारा 21, ND&PS Act के अधीन पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
जब इस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ व तथ्यों की जांच के द्वारा यह पाया गया कि इस अभियोग में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा भिन्न-2 स्थानों पर की जा रही थी।
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए दिनांक-08.04.25 को मामले मे शामिल एक अन्य आरोपी राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी अर्जुन नगर डा० छ्याटा तहसील व जिला अमृतसर को जिला कागड़ा के धर्मशाला से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की थी।
गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास से कड़ी पूछताछ अमल में लाई गई। जिसने जाहिर किया की अवैध चिटटे की तस्करी का सारा कारोबार दुबई से चल रहा है।
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा गुप्त रूप से इस अभियोग की आगामी जाँच जारी रखी गई तथा जांच में पाये गये तथ्यो के आधार पर दिनांक 13.04.25 को नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी में शामिल एक अन्य आरोपी राज कुमार उर्फ सेठी पुत्र दौलत राम निवासी भदरोया तहसील इंदौरा जिला कांगडा को गिरफतार करनें में सफतला प्राप्त की गई।
इस दौराने जांच यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपी राज कुमार उर्फ सेठी पुत्र दौलत राम निवासी भदरोया तहसील इंदौरा जिला कांगडा का एक कुख्यात चिट्टा तस्कर है, जिस पर अन्य भी अभियोग दर्ज है इस मामले में लाई गई।
पुछताछ व तथ्यो की जाँच के आधार पर दिनांक 15.04.25 को एक अन्य आरोपी लखविन्द्र कोहली पुत्र हरंबस लाल निवासी भदरोया तहसील इंदौरा जिला कांगडा को भदरोया से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की।
जो गिरफ्तार आरोपी लखविन्द्र कोहली से की गई पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी मोहित सिंह @ टोनी पुत्र गुरपाल सिंह निवासी सुंदरनगर पठानकोट के रिहायशी मकान की छापामारी अमल में लाई गई।
इस दौरान छापामारी मोहित सिंह @ टोनी उपरोक्त के घर से 4,90,000/- (चार लाख नब्बे हजार) की नकदी व 67.93 ग्रांम सोने के गहने, 95.45 ग्रांम चांदी के गहने, 02 मोबाईल फोन व 2 Life insurance Bond जिनका वार्षिक प्रमियम 4,50,000/-रु है, बरामद हुये है।
उपरोक्त गिरफतार आरोपियो से लाई गई पूछताछ व तथ्यो की जाँच के आधार पर यह पाया गया है कि गिरफतार आरोपी लखविन्द्र कोहली पुत्र हरबंस लाल उपरोक्त हारा हीरोईन/चिटटा को बेचकर अर्जित की गई संम्पति जिसमे जेवरात व नकदी शामिल है को पुलिस के पकड़े जाने के डर से पठानकोट निवासी गगन सरना पुत्र स्व० सुदेश सरना निवासी हाउस न0 24/1/84 सेनगढ़ तह० व जिला पठानकोट के पास रखी है।
जिस पर जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढ़ग के कार्य करते हुये आरोपी गगन सरना के निवास स्थान पठानकोट में दिनांक-16.04.2025 को छापामारी करके भारी मात्रा मे नकदी व जेवरात जिनमे 01 किलो 25 ग्रांम सोना 04 ग्रांम चांदी व 1,15,00,000 (एक करोड़ पन्द्रह लाख की नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
इस मामले में गिरफतार आरोपी लखविन्द्र कोहली पुत्र हरबंस लाल उपरोक्त का बेटा विशाल पुत्र लखविन्द्र भी अभियोग संख्या 36/23 दिनांक 01.02.23 अधीन धारा 21,22,29 ND&PS Act थाना नूरपुर में मुख्य आरोपी है, जिसमे कुल 01 किलो 131.14 ग्राम हीरोईन/चिटटा, 100 नशीले गोलिया व कुल 1,04,45,300/-की
राशि बरामद की गई थी तथा आरोपी विशाल उर्फ सोनू बाली उपरोक्त माननीय उच्च न्यायलय हि० प्र० शिमला से जमानत मिलने के बाद फरार चल रहा है।
जो इस समय तक की गई जांच और तथ्यो के आधार पर आज दिनांक 17.04.25 को मोहित सिंह @ टोनी पुत्र गुरपाल सिंह निवासी सुंदरनगर पठानकोट को भी गिरफतार कर लिया गया है।
इस समय तक इस मामले में कुल 06 आरोपियो को गिरफतार किया जा चुका है व 262 ग्रांम हीरोईन चिटटा 01 किलो 92.93 ग्राम सोने के गहने व 99.45 ग्राम चादी के गहने व कुल 1,19,90,000/- नकदी 02 मोबाईल फोन व 02 Life Insurance Bond की बरामदगी की जा चुकी है।
इसके अलावा इन आरोपियो और इनके रिश्तेदारो के नाम विभिन्न बैंक खातो को भी फ्रीज किया गया है जिसमे कुल 52,52,424/- रुपये है।
दिनांक 17.04.25 को अभियोग की जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपी लखविन्द्र ने पुलिस के पकड़े जाने के डर से नशीले पदार्थ (हेरोइन/चिट्टा) को बेचकर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की।
यह संपत्ति आरोपी मोहित @ टोनी के रिहायशी मकान से बरामद की गई, इस मामले मे विभिन्न स्थानों की भूमि के दस्तावेज 06 वाहनों के कागजात व 03 वाहन चाबियाँ 6 एटीएम कार्ड, 12 चेकबुक, 10 बैंक पासबुक,₹10 लाख की दो जीवन बीमा पॉलिसियाँ,02 कार (Verna)अब तक इस मामले की तफ्तीश के दौरान करीब 3 करोड़ की चल व अचल संपत्तियों को नियमानुसार जब्त किया गया है। एसपी अशोक रत्न ने कहा कि इस मामके में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।