नूरपुर: चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का सर्वसम्मति से हुआ चुनाव।

--Advertisement--

नूरपुर, देवांश राजपूत 

पंचायत समिति सदस्यों में आज चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का सर्वसम्मति से चुनाव हो गया।चेयरमैन पद पर कुसुम देवी को और वाइस चेयरमैन पद पर रछपाल पठानिया को पदासीन किया गया।आज वनमंत्री राकेश पठानिया 25 में से 22 पंचायत समिति सदस्यों के साथ ब्लॉक कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम सुरिन्द्र ठाकुर,तहसीलदार सुरभि नेगी और खण्ड विकास अधिकारी रोहित शर्मा ने इस प्रक्रिया को अंजाम दिया।

चेयरमैन पद पर आसीन होने वाली कुसुम देवी भलून वार्ड से है और उपाध्यक्ष पद पाने वाले रछपाल पठानिया बासा वार्ड से है।वनमंत्री राकेश पठानिया ने दोनों को शुभकामनाएं दी।वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक सदस्य का दायित्व बनता है कि वो अब जी जान से अपने अपने वार्ड में विकासकार्यों में जुट जाएं ताकि अपनी कार्यशैली से एक अलग छाप छोड़ सकें।

राकेश पठानिया लगातार अपनी राजनीतिक कुशलता से कामयाबी की नई सीढियां चढ़ते आ रहे है।इसका हालिया उदाहरण जहां पहले शहरी निकाय चुनावों में देखने को मिला जिसमें नौ वार्डों में छः वार्ड पर जीत हासिल कर नगर परिषद कमेटी में भाजपा समर्थित कमेटी बनाकर चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पदों अपना कब्जा जमाया वहीं इन पंचायत समिति सदस्य चुनावों में 25 सदस्यों में 22 सदस्य पठानिया के साथ खड़े दिखे।

इससे स्पष्ट है कि विधानसभा चुनावों में जहाँ राकेश पठानिया और मजबूत हुए है वहीं कांग्रेस की जमीनी पकड़ बहुत कमजोर दिखी।ऐसे में पूर्व विधायक और जिला कांगड़ा कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजय महाजन को पठानिया से पार पाना टेढ़ी खीर साबित होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...