नियांगल गांव के बाशिंदों को प्रशासन ने दिया दीवाली का उपहार

--Advertisement--

कोटला – व्यूरो रिपोर्ट 

जिला कांगड़ा के नयांगल गांव जुलाई 2023 से खुले आसमान के नीचे जिंदगी काट रहे 14 परिवारों को समाजसेवी प्रदीप शर्मा के सतत प्रयासों और प्रशासन के निष्पक्ष तथा सहयोगी रवैया के चलते आज सवा साल बाद उम्मीद की किरण प्रफुटित हुई है।

जिला कांगड़ा के नयांगल गांव में जुलाई 2023 में फ्लैश स्लाइड से पूरी पहाड़ी धंस जाने के कारण नयांगल गांव की एक बस्ती ही प्राकृतिक प्रकोप से जमीदोंज हो गई थी।

जिसमें इस गांव के 14 परिवारों की मलकीत भूमि, रिहायशी मकान और पूरी जिंदगी का तिनका तिनका जोड़कर इकट्ठा किया जायदाद एक सेकंड के झटके से तबाह हो गई थी। न घर, न जमीन,न रोटी के चलते प्रदेश की सुखू सरकार कुछ हद तक इन पीड़ितों का सहारा बनी।

गृह निर्माण के लिए तीन – तीन लाख रुपए की किस्त तो जारी की लेकिन भूमि न होने के चलते इन परिवारों के सामने इस राशि का कोई अर्थ नहीं था। लेकिन अब इन परिवारों को सरकार द्वारा महाल नयांगल में 6 – 6 मरला भूमि गृह निर्माण हेतु अलाट कर उनकी बहुत बड़ी समस्या का समाधान करने की ओर पहला कदम बढ़ाया है।

नायब तहसीलदार कोटला कोविंदर चौहान ने मंगलवार को विधिवत रूप से ग्रहहीन तथा भूमिहीन इन 14 परिवारों को अपने कार्यालय में बुलाकर भूमि के मालिकाना हक ट्रांसफर किये।

इनमें छोटा राम, खेमराज, प्रभात सिंह, प्रीतम सिंह, कुशाल सिंह, धरोराम, ज्ञानचंद, विक्रम सिंह, कुलदीप सिंह, सुभाष चंद यह ग्राम पंचायत नयांगल के हैं और राम सिंह त्रिलोकपुर व हरबंस सिंह बुद्धि सिंह विजय कुमार यह तीनों धार सोलधा ग्राम पंचायत सोलधा से हैं।

प्रभावित ने दूसरी किस्त जारी करने की मांग की तथा तीनों ग्राम पंचायतों के प्रधानों और समाजसेवी प्रदीप शर्मा का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

सोलधा पंचायत प्रधान रवजेश कुमारी, ग्राम पंचायत नयांगल कैप्टन चुन्नीलाल, त्रिलोकपुर प्रधान दुर्गादास नया प्रशासन और सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह हिमाचल प्रदेश में पीड़ितों को सबसे बड़ी पहली राहत है। जिसमें जमीन और मकान दोनों एक साथ स्वीकृत कर पीड़ितों का पुनर्वास किया गया है जो प्रसंसनीय कदम है।

समाजसेवी प्रदीप शर्मा के बोल 

इस मौके पर समाजसेवी प्रदीप शर्मा ने कहा कि कांगड़ा जिला प्रशासन विशेष कर जिलाधीश कांगड़ा धन्यवाद के हकदार हैं। जिन्होंने तत्परता से कार्रवाई करते हुए खुले आसमान के नीचे मासूम बच्चों के साथ जीवन यापन करने वालों को भूमि व मकान स्वीकृत किए।

नायब तहसीलदार कोटला कोविंदर चौहान ने सभी को शुभकामनाएं दी। और मकान निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...