डलहौजी- भूषण गुरूंग
डलहौजी से 7 किलोमीटर दूर बनीखेत के पास चंबा पठानकोट नेशनल हाईवे पर चंबा आ रही एक निजी बस चढ़ाई चढ़ते वक्त बर्फ में फिसल कर पीछे जाने लगी। जिससे चालक भी लाचार हो गया। जब बस पीछे जा रही थी तो क्रैश बैरियर होने की वजह से उन से टकराकर रुक गई।
अन्यथा बस ने खाई में जा गिरना था। बस में काफी सवारियां थी और जब बस पीछे जा रही थी तो सवारिया घबरा गई और उनकी चीखें निकल गई। इस प्रकार बड़ा हादसा होने से टल गया।