जिस दिन मोदी आएंगे, हम बसें नहीं चलाएंगे
शिमला-जसपाल ठाकुर
प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर हिमाचल आ रहे है। प्रधानमंत्री इस दौरान मंडी जिला में रैली को भी संबोधित करेेंगे। प्रधानमंत्री की रैली के दिन प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर सांकेतिक हड़ताल करेंगे।
प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर्ज ने सरकार को फिर चेतावनी दी है कि अगर सरकार द्वारा टैक्स माफी एवं अन्य लंबित भत्तों को लेकर शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लिया, तो 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री की रैली में हिमाचल प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर अपनी बसें उपलब्ध नहीं करवाएंगे। एक बैठक करके 27 दिसंबर को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल का निर्णय भी सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव राजेश पराशर एवं महासचिव रमेश कमल, जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा, जिला हमीरपुर के विजय ठाकुर,भारत भूषण कपिल, बिलासपुर के प्रधान राजेश पटिआल महासचिव राहुल चौहान, मंडी के अध्यक्ष गुलशन दीवान, नालागढ़ के मनोज राणा, हिमालयन निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान वीरेंदर कंवर, महासचिव अतुल चौहान, शिमला शहरी यूनियन के उपप्रधान प्रदीप शर्मा महासचिव सुनील चौहान, चंबा के प्रधान रवि महाजन व ऊना के प्रधान रामसिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि14 जून, 2021 को मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री ने बस ऑपरेटर के साथ बैठक करके आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही टैक्स माफी की घोषणा की जाएगी तथा अन्य मांगे भी मानी जाएगी।
इसी आश्वासन के चलते उन्होंने हड़ताल तोड़ दी थी। उसके पश्चात 18 सितंबर को प्रदेश के परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने बैठक कर टैक्स माफी तथा अन्य मांगों को अमलीजामा पहनाने के लिए परिवहन विभाग से प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया, लेकिन अभी तक किसी भी मांग पर गौर नहीं किया।