सिरमौर- नरेश कुमार राधे
गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि सिरमौर के मुख्यालय नाहन पहुंचे खेल मंत्री राकेश पठानिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए सांझा की। उन्होंने कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, संपर्क में जो भी लोग आए है वह अपना टैस्ट करवा ले। पठानिया ने कहा कि वह 7 दिन के लिए क्वारंटाइन हो गए है।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के समारोह में राकेश पठानिया नाहन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान उनके संपर्क में कई लोग आए। अधिकारियों सहित कई आम लोग भी उनके संपर्क में आए हैं। लिहाजा अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिंताएं बढ़ गई।