सिरमौर- नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिला के नाहन में बुधवार को अस्पताल कालोनी में अचानक आग लग गई। जैसे ही कालोनी में आग लगी तो आसपास रहने वाले लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गई है।
आग कैसे लगी फिलहाल इसके बारे में पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं नुक्सान का भी आकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग कुछ देर पहले लगी है।