नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनावों के लिए व्यय पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

--Advertisement--

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनावों के लिए व्यय पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।

नालागढ़ – रजनीश ठाकुर

51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त व्यय पर्यवेक्षक एन. कार्तिक ने आज निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना) कार्यालय नालागढ़ के बैठक कक्ष में उपचुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने उप-चुनावों की प्रक्रिया सुचारू ढंग सम्पन्न करने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने चुनावी व्यय से सम्बन्धित सभी प्रविष्टियां नियमानुसार उम्मीदवार के चुनावी व्यय फोल्डर में दर्ज करने को कहा और व्यय निगरानी के लिए गठित विभिन्न टीमों की जानकारी भी प्राप्त की।

उन्होंने सभी टीमों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए ताकि उप-चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाये जा सकें।

इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि उपचुनाव के लिए तीन उड़न दस्ते, 9 स्थैतिक निगरानी दल, दो वीडियो सर्विलेंस टीमें व एक वीडियो व्यूइंग टीम गठित की गई है।

उन्होंने कहा कि सभी टीमों ने निर्धारित समयावधि में अपना कार्य प्रारम्भ कर दिया है और चौबीसों घण्टें निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते विभिन्न अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्रों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

दिव्यांशु सिंगल ने गठित टीमों को निर्वाचन क्षेत्र तथा सीमा क्षेत्रों में निरंतर गाड़ियों की चेकिंग के निर्देश दिए तथा लोगों से भी बेहतर सहयोग की अपील की।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर सहायक व्यय पर्यवेक्षक मंगल सिंह, नायब तहसीलदार नालागढ़ (निर्वाचन) गोपीचंद डोगरा, नायब तहसीलदार इंद्र दत्त शर्मा सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...