नालागढ़/सोलन – रजनीश ठाकुर
नालागढ़ उपमण्डल में उपमण्डल स्तर के स्वतंत्रता दिवस आयोजन के प्रबंधन के विषय में आज नालागढ़ में तहसीलदार रामशहर सतैंद्र जीत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
सतैंद्र जीत ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय, राजकीय और उपमण्डल स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमंडल में भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन पुराना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ के प्रागंण में किया जाएगा।
तहसीलदार ने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम की रूपरेखा के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक बद्दी खजाना राम तथा विभिन्न विभागों व स्कूलों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।