प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया 460 करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ
बीबीएन – रजनीश ठाकुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के प्लासड़ा में स्थापित देश के पहले फर्मेंटेशन यूनिट किनवन प्राइवेट लिमिटेड का वर्चुअली उदघाटन किया। हिमाचल में एंटीबायोटिक दवाओं के लिए कच्चे माल (एपीआई) का विधिवत उत्पादन भी शुरू हो गया है।
प्रथम चरण में 460 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित यह इकाई कई एंटीबायोटिक दवाओं के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख एपीआई का निर्माण करते हुए घरेलू बाजार की लगभग 60 प्रतिशत मांग को पूरा करेगी।
यह इकाई सालाना 400 टन पोटेशियम क्लैवुलेनेट एपीआई का उत्पादन करेगी। इसकी घरेलू मांग प्रति वर्ष 700 टन आंकी गई है। इस यूनिट में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
दूसरे चरण में भी किनवन अगले वित्तिय वर्ष में 400 करोड़ का निवेश करेगी। इसके अलावा ऊना में बल्क ड्रग पार्क स्थापित किया जा रहा है।
बता दें कि यह देश का पहला फर्मेंटेशन यूनिट होगा, जहां क्लावुलेनेट पोटेशियम फर्मेंटेशन (किनवन) आधारित एपीआई का उत्पादन किया जाएगा।
हिमाचल समेत देश भर के तमाम दवा उद्योगों को एंटीबायोटिक दवाओं में इस्तेमाल होने वाले एपीआई खासकर क्लावुलेनेट पोटेशियम के लिए चीन व कोरिया पर निर्भर रहना पड़ता है।
लेकिन इस यूनिट में उत्पादन शुरू होने के उपरांत कच्चे माल के लिए चीन व कोरिया पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी। 2021 में इस योजना को शुरू किया गया था। 70 एकड़ में फैले इस प्लांट में 250 किलोलीटर के आठ किण्वक होंगे।
चीन से मंगवाना पड़ता है 80 प्रतिशत कच्चा माल
एशिया के फार्मा हब के तौर पर उभीे हिमाचल प्रदेश में सालाना 45 हजार करोड़ से ज्यादा की दवाइयां बनाई जा रही हैं, जिसमें से 15 हजार करोड़ की दवाइयों का निर्यात किया जा रहा है।
हिमाचल में देश के एक तिहाई दवा निर्माताओं सहित करीब 200 से ज्यादा निर्यात उन्मुख इकाइयां स्थापित हैं। दवाओं के निर्माण में काम आने वाले रॉ मटीरियल एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट्स के मामले में यह उतना आगे नहीं बढ़ सका है।
80 प्रतिशत एपीआई के लिए दवा उद्योगों को चीन पर निर्भर रहना पड़ रहा है। केंद्र सरकार बल्क ड्रग्स के मामले में चीन के वर्चस्व को तोडऩे की कवायद में है।
घरेलू बाजार की 60त्न मांग पूरी हो जाएगी
किनवन प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एस खिलारी, निदेशक देवांग अजमेरा ने बताया कि उद्घाटन के साथ ही क्लावुलेनेट पोटेशियम का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि देश में क्लावुलेनेट पोटेशियम का बड़े पैमाने पर उत्पादन से जहां भारत की चीन व कोरिया पर निर्भरता कम होगी वही स्थानीय दवा निर्माताओं को यह उत्पाद किफायती दरों पर भी सुलभ होगा। इससे घरेलू बाजार की 60 फीसदी मांग पूरी हो सकेगी।
हर्षवर्धन चौहान चीफ गेस्ट
बल्क ड्रग यूनिट के वर्चुअली उद्घाटन अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, हर्ष महाजन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।