शिमला-जसपाल ठाकुर
राजधानी शिमला के सदर थाना क्षेत्र के तहत एक नाबालिग लड़की लापता हो गई। उसके संदिग्ध हालात में लापता होने से स्वजन परेशान हैं। उन्होंने उसे आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के घर तलाश किया पर उसका कहीं कोई पता नहीं चला। पिता ने एक युवक पर बेटी को किडनैप करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
लड़की के पिता का आरोप है कि ठियोग निवासी यशपाल बहला-फुसला कर कहीं ले गया है। उन्होंने पुलिस से जल्द उनकी बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।