सरकाघाट – अजय सूर्या
रामनवमी के उपलक्ष्य पर शिवा फाउंडेशन ने अंबेडकर भवन बतैल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिव फाउंडेशन द्वारा ऐसे नेक कार्य समय-समय पर किए जाते हैं। वही बुधवार को अंबेडकर में फाउंडेशन के युवाओं ने रक्तदान शिविर में 150 य प्रतिभागी युवाओं का उपस्थिति सुनिश्चित करवाई।
फाउंडेशन की अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा कि इस रक्तर शिविर का उद्देश्य उन युवाओं के लिए है जो युवा नशे की लत में पड़े हैं उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से हम उन युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि युवा नशे से दूर रहकर अच्छे समाज निर्माण के कार्य में अपनी भागीदारी दे।
वही उन्होंने इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग बलद्वाडा टीम व फाउंडेशन सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों की भूमिका रही।