सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश स्टेट बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा सुंदरनगर में आयोजित 13वीं मिस्टर हिमाचल प्रतियोगिता में सिरमौर जिले के नाहन के अरविंद पाल सिंह आनंद ने शानदार प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अरविंद पाल सिंह आनंद, जो कि ट्विस्ट जिम नाहन से जुड़े हैं, ने इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ बॉडीबिल्डिंग (50-55 किलोग्राम वर्ग) में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, उन्होंने ओपन क्लासिक फिजीक श्रेणी में भी पांचवां स्थान प्राप्त कर अपनी फिटनेस का लोहा मनवाया। अरविंद पाल सिंह के इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे उनके कोच मनीष सेठी का मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत शामिल रही।
फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश….
अरविंद पाल सिंह के इस प्रदर्शन ने क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। उनके समर्पण और फिटनेस के प्रति जुनून ने साबित किया कि नशे से दूर रहकर, अनुशासन और कड़ी मेहनत के माध्यम से बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। यह उपलब्धि न केवल अरविंद पाल सिंह के लिए बल्कि पूरे सिरमौर जिले के लिए गर्व का विषय है।
बता दें कि प्रतियोगिता 23 मार्च को मंडी जिले के सुंदरनगर में आयोजित की गई थी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।